बरेली, जनवरी 26 -- द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें प्रधानाचार्य डॉ. राम श्री ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्राओं को शपथ दिलाई। इस दौरान छात्राओं को संकल्प दिलाया गया की वे अपने घर व पास पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे और स्वयं भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद मतदाता पहचान पत्र बनवाकर मतदान करेंगे। इस दौरान छात्राओं ने स्लोगन एवं पोस्टर बनाकर वोट हमारा है अधिकार, नहीं करेंगे इसे बेकार समेत अन्य स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...