मैनपुरी, जनवरी 23 -- मैनपुरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुक्रवार को कुंवर आरसी महिला महाविद्यालय में एनएसएस इकाई के बैनरतले पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता से जुड़े आकर्षक पोस्टर व प्रभावशाली स्लोगन प्रस्तुत किए। छात्राओं ने अपने रचनात्मक कार्यों के माध्यम से हर वोट की कीमत, मेरा वोट - मेरी ताकत, पहले मतदान - फिर जलपान जैसे संदेशों को चित्रों व शब्दों के माध्यम से जीवंत किया। प्राचार्या डा. शेफाली यादव ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का पवित्र कर्तव्य है। सभी छात्राएं जागरूक मतदाता बनें और परिवार व समाज में मतदान के प्रति चेतना फैलाएं। उन्होंने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र की नींव ही जागरूक नागिरकों से बनती हैं। युवाओं की सक्रिय भागीदारी देश के भविष्...