औरैया, नवम्बर 19 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरैया की ओर से रानी लक्ष्मीबाई जयंती स्त्री शक्ति दिवस पर बुधवार को चौधरी विशंभर सिंह भारतीय बालिका इंटर कॉलेज में भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता जागृत करना, आत्मविश्वास बढ़ाना और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण और वंदेमातरम् के सामूहिक गान से हुई। मुख्य अतिथि महिला थानाध्यक्ष पूजा सिंह राठौर ने रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य, संघर्ष और देशभक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झांसी की रानी ने अपने साहस से सिद्ध किया कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी, विशेषकर छात्राओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई का जीवन आत्मनिर्भरता ...