महोबा, नवम्बर 15 -- महोबा, संवाददाता। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्राओं ने गुमटी दुकानदार पर अभद्रता कर परेशान करने के आरोप लगाकर गुमटी हटवाने की मांग उठाई है। शहर के चरखारी बाईपास में पीपलेश्वर मंदिर के पास छात्राएं समूह बनाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करती है। शनिवार को छात्राओं ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह सुबह 9 बजे से 12 बजे तक क्लब बनाकर तैयारी करतीं है। पास में गुमटी दुकानदार आए दिन अभद्रता करता है जिससे तैयारी में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शनिवार को दुकानदार के द्वारा गाली गलौच की गई। पूरे मामले की जांच करा छात्राओं ने गुमटी हटवाने की मांग उठाई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...