मथुरा, जनवरी 24 -- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्वावधान में रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। किशोरी रमन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महापौर विनोद अग्रवाल एवं प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली नारों के साथ ब्रज नगर, सोख रोड, डेम्पियर नगर होते हुए भगत सिंह पार्क राजकीय संग्रहालय पर पहुंची। यहां सभी ने मतदाता शपथ ग्रहण की। रैली में किशोरी रमण महाविद्यालय के स्वयंसेवक एवं एनसीसी कैडेट के साथ आरसीए गर्ल्स कॉलेज, केआर गर्ल्स कॉलेज, बीएसए कॉलेज सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लगभग 500 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अमित कुमार, नेहरू युवा केंद्र के श्याम बाबू शुक...