चंदौली, दिसम्बर 12 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में जागरूकता रैली और भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। रैली में प्रतिभागियों ने आकर्षक स्लोगन और पोस्टरों के माध्यम से समाज को संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। महाविद्यालय सभागार में आयोजित 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' विषयक संगोष्ठी में भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें विशाल, हरिप्रिया, दीपज्ञानी, अर्पिता, आरती, अंजलि, अवनीश सहित कई प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित अपना विचार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि सड़क पर सतर्क रहना और नियमों का पालन करना...