चम्पावत, दिसम्बर 17 -- टनकपुर। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने दो शैक्षिक भ्रमण किया। कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने कुमाऊं रेजीमेंट रानीखेत, रामनगर और काशीपुर का भ्रमण किया। वार्डन प्रेमा ठाकुर ने बताया कि पहले दिन कक्षा नौ और 11वीं की छात्राओं की काशीपुर में कैरियर काउंसलिंग की गई। दूसरे दिन रानीखेत में कुमाऊं रेजीमेंट के कमांडर सुभाष कुमार यादव के सहयोग से छात्राओं ने रेजीमेंट, संग्रहालय और हीलिंग फॉरेस्ट का भ्रमण किया गया। कैंची धाम के बाद छात्राओं का दल टनकपुर लौट आया। भ्रमण में रेनू कांडपाल, सोनी और रेनू वल्दिया रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...