गुड़गांव, अगस्त 30 -- सोहना, संवाददाता। सोहना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिलास्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्राओं ने सांसदों की भूमिका निभाते हुए राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर जोरदार बहस की। ब्लॉक स्तर पर हुई प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले सोहना स्कूल की ओर आयोजित जिलास्तरीय स्पर्धा में गुरुग्राम, पटौदी और फारुखनगर के स्कूलों की टीम भी शामिल हुईं। एक घंटे तक चली इस प्रतियोगिता में सत्ता और विपक्ष के बीच विकास, कानून-व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर नोक-झोंक हुई। प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक को श्रद्धांजलि दी गई। उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। इसके अलावा हरियाणा में हाल ही में हुए मनीषा हत्याकांड का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। विपक्ष ने राज्य में बिगड़ती क...