पटना, जनवरी 21 -- रंग माटी सांस्कृतिक संस्था के बैनर तले जेडी वीमेंस कॉलेज की आठ छात्राओं ने संगीत और रंगमंच से जुड़े विविध विद्याओं में इंटर्नशिप पूरा किया। इसके बाद उन्हें बुधवार को सरोद वादक प्रो. रीता दास तथा वरिष्ठ गायिका रेखा रत्नम ने प्रमाण पत्र दिया। प्रख्यात अभिनेता कुमार रविकांत के निर्देशन में छात्राओं ने संवाद, अभ्यास तथा प्रयोगात्मक प्रशिक्षण के माध्यम से रंगमंच के विभिन्न विद्याओं का अध्ययन किया। संगीत का प्रशिक्षण बिहार के संगीत निर्देशक मो. जॉनी ने गायन के विभिन्न पहलुओं, सुर-ताल, लय, भाव तथा संगीत की मूलभूत समझ पर विस्तृत अभ्यास और अध्ययन कराया। काजल कुमारी, अनीशा कुमारी, रेखा कौर समेत अन्य छात्राओं ने इंटर्नशिप में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...