बिजनौर, नवम्बर 28 -- धामपुर। एजुकोल द गर्ल्स स्कूल में किंडर गार्डन की छात्राओं ने यातायात के नियमों की जानकारी एक बहुत ही अद्भुत कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत की। जिसमें एलकेजी व यूकेजी की छात्राओं परिधि, पारुषि, रिद्धि, वर्णिका, ईशल, हमदा, कृतिका, श्रीम, यशिका, कनिका, अनविका, आव्या और हिदाया नूर ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मिस प्रीति अग्रवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए यातायात के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतू मित्तल , नुसरत जहां , बबीता उपाध्याय , वंदना सिंह एवं शीरीन का योगदान सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...