हल्द्वानी, नवम्बर 10 -- हल्द्वानी। महिला महाविद्यालय की एंटी ड्रग सेल एवं समाजशास्त्र विभाग की ओर से मोबाइल के दुष्प्रभाव विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं को मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से होने वाले नकारात्मक प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने मोबाइल की लत को युवा पीढ़ी के लिए एक गंभीर चुनौती बताया। छात्राओं से इसके संतुलित उपयोग की अपील की। पोस्टर प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा करिश्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि प्रेरणा ने द्वितीय, बीए पंचम सेमेस्टर की उमा और लक्षिता ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल में डॉ. नीता साह, डॉ. श्वेता बिश्नोई, डॉ. प्रभा साह शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...