बिजनौर, नवम्बर 19 -- गांव फतेहपुर जमाल स्थित मॉडल बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया। शुभारंभ थाना प्रभारी आरपी सिंह ने किया। मेले के दौरान छात्राओं ने पसंदीदा करियर को चुनकर अलग-अलग स्टॉल लगाए। छात्राओं द्वारा पुलिस, स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग, बैंकिंग और सुरक्षा से जुड़े मॉडल तैयार किए। मॉडल्स के जरिए बच्चों की रचनात्मकता दर्शाते हुए छात्राओं को भविष्य के विकल्पों के बारे में प्रेरित किया गया। वक्ताओ ने कहा कि ऐसे मेले बच्चों के भविष्य को दिशा देते हैं तथा उन्हें मन पसंद के कैरियर चुनने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रधानाचार्य अजय कौशल ने विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों के सहयोग की सराहना की। प्रधानाचार्य मो. यामीन, अनिल प्रेमी, सत्येंद्र कुमार, रोहिणी तिवारी तथा ग्राम प्रधान मो. उमर म...