मुरादाबाद, जुलाई 26 -- विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होलिका मंदिर में हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन आचार्य निर्वेश चौहान, ऋतु चौहान, मनोज ठाकुर, अंजली, महक, रीया द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कशिश, दूसरे स्थान पर स्वाति, तीसरे स्थान पर साजिया को चुना गया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान हनी गौतम, द्वितीय निकिता और संध्या, तृतीय स्थान भूमिका, दिव्या और नव्या रही। प्राइमरी वर्ग में सांची प्रथम, द्वितीय दीपाली और तृतीय सहजप्रीत रही। प्रधानाचार्य अशोक कुमार के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया। अशोक कुमार, उत्कर्ष चौरावल, रमेश कुमार, लवकुश रघुवंशी, अर्जुन चेतन आदि आचार्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...