मधुबनी, मई 14 -- मधुबनी,नसं। एएनएम स्कूल मधुबनी की छात्राओं ने मेस खाने का बहिष्कार किया था, वे लोग मेस का खाना नहीं खा रही थी। एक छात्रा खाना खाने के बाद बीमार भी हो गई। जब शिकायत सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार से हुई तो वे खुद जांच में पहुंचे। छात्राओं की विभिन्न समस्याओं का निदान किया। बतादें कि एएनएम स्कूली मधुबनी की छात्राएं करीब तीन दिनों से मेस में बना खाना नहीं खा रही थी। दूषित खाना रहने की बात बताकर वे लोग करीब तीन दिनों से मेस से मिलने वाला खाना का बहिष्कार कर रही थीं। इन छात्राओं की शिकायत थी कि इस खाने को खाने के बाद लड़कियां बीमार हो जा रही हैं। इससे पहले भी कई बार मेस के खाने में कीड़े व अन्य चीजें मिल चुकी हैं। इसके अलावा छात्राओं की शिकायत थी कि करीब तीन महीने से क्लास रूम नहीं रहने की वजह से सुचारु तरीके से पढ़ाई नहीं हो ...