जहानाबाद, अगस्त 8 -- एसएस कॉलेज सहित विभिन्न स्कूलों में मेहंदी प्रतियोगिता व राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्थानीय एसएस कॉलेज के दर्शन शास्त्र विभाग के तत्वावधान में रक्षा बंधन पर्व की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को राखी एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में उत्साहित छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने जहां मनमोहक राखी बना कर सबों का ध्यान अपनी ओर खींचा, वहीं उन्होंने अपने हाथों में सुंदर डिज़ाइनों की मेंहदी लगाकर अपनी उत्कृष्ट कलात्मकता का प्रदर्शन किया। मौके पर उपस्थित दर्शन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में राखी एवं मेंहदी का विशेष महत्व है, क्यों कि इसे प्राकृतिक श्रृंगार, सौभाग्य, समृद्धि और प्रेम का प्रतीक माना गया है। उन्होंने आज के इस आयोजन को...