बागपत, अक्टूबर 9 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को बिनौली के न्यू एरा वल्र्ड स्कूल की छात्राओं ने मिशन शक्ति केंद्र बिनौली का भ्रमण किया। यहॉ पर महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। पुलिस कर्मियों ने मिशन शक्ति केंद्र, हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, कार्यालय, बंदी गृह, बैरिक, असलाह कक्ष दिखाया और थाने के सभी कार्यो से अवगत कराया। इसके उपरांत मिशन टीम ने छात्राओं उनकी सुरक्षा एवं स्वावलंबन के लिए जागरुक कर मुख्यमंत्री हेल्प लाईन नम्बरों की जानकारी देकर पंपलेट वितरित किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...