बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना मतदान के लिए किया जागरूक लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की फोटो: जेवियर श्रृंखला: बिहारशरीफ के संत जेवियर गर्ल्स स्कूल में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा बनाई गई मानव श्रृंखला । बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। 'पहले मतदान, फिर जलपान' के नारे के साथ संत जेवियर गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने मंगलवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। स्कूल के मैदान में छात्राओं ने आकर्षक मानव श्रृंखला और रंगोली बनाकर लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। गिरिराज, मोहिनी, अनीशा, समीक्षा, चांदनी, संजना, नन्ही, प्रतिज्ञा, सारा, आकांक्षा, सना, अरीशा और अन्य छात्राओं की टीम ने चुनाव पर आधारित एक खूबसूरत रंगोली तैयार की। भाषण प्र...