गढ़वा, सितम्बर 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नवरात्र को लेकर डीएवी मॉडल स्कूल में धूमधाम से देवी पूजन और आरती संपन्न हुआ। मौके पर विद्यालय की बच्चियों ने देवी रूप धारण कर बच्चों को आशीर्वाद दिया। मौके पर वैष्णवी कुमारी महागौरी, पीहू कुमारी कूष्मांडा, कनक कुमारी कात्यायनी, मिंतु कुमारी ब्रह्मचारिणी, ग्रेसी कुमारी शैलपुत्री, नंदनी कुमारी कालरात्रि, रिया कुमारी स्कंदमाता, निधि कुमारी सिद्धिदात्रि, पायल कुमारी चंद्रघंटा का रूप धारण किया। निदेशक सुशील केसरी, अंजनी कुमार सिंह, पूनम देवी, आरती कुमारी आदि ने देवी के नौ रूपों की आरती की। मौके पर बच्चों ने मनमोहक गीतों पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकाश शर्मा, वीरेंद्र कुमार, कोमल केसरी, मीनाक्षी कुमारी ,तान्या सोनी, श्वेता कुमारी सहित अन्य ने कार्यक्रम के आयोजन में सराहन...