फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- कायमगंज। संवाददाता लायंस क्लब कायमगंज के 49वें अधिष्ठापन एवं दीक्षांत समारोह में रविवार रात नगर के एक गेस्ट हाउस में स्कूली छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम का माहौल जीवंत कर दिया। कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश अग्रवाल का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया। इस दौरान एक गरीब विधवा के पुत्र के इलाज के लिए 86 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। साथ ही विभिन्न स्कूलों की छात्राओं को साइकिलें दी गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। लायन निमिता अग्रवाल ने ध्वज वंदना और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने संस्था द्वारा वर्षभर किए गए सामाजिक व आर्थिक कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए समाज सेवा के प्रति समर्प...