रामपुर, अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति अभियान के तहत, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुस्तम नगर छपर्रा की छात्राओं ने गुरुवार को शिक्षा और वित्तीय साक्षरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व और आचार्य दीदी अंजलि मोरिया के मार्गदर्शन में, छात्राओं के एक दल ने जिला सहकारी बैंक, रुस्तम नगर शाखा का दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार से शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता, यानी छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्राओं को अपना बचत खाता खुलवाना था। बैंक पहुंचकर, छात्राओं ने न केवल अपना खाता खोला, बल्कि बैंक से संबंधित लेनदेन की महत्वपूर्ण जानकारी भी हासिल की।इस पहल में कुमारी अनम, गूंजनी, महिमा, दीक्षा, इकरा,...