गाजीपुर, जुलाई 5 -- मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। पौधारोपण अभियान के तहत कस्तूरबा विद्यालय मनिहारी के छात्र-छात्राओं ने ग्राम सभा मरदानपुर बेंसों नदी किनारे खाली पड़े मैदान में सामाजिक एवं वानिकी विभाग के साथ मिलकर पौधरोपण किया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत एवं छात्र छात्राओं ने एक-एक पेड़ मां के नाम रोपित किया। उन्होने लोगों से भी एक पेड़ मां के नाम से लगाने के लिए अपील किया। इस दौरान सामाजिक वानिकी के वन दरोगा रामबच्चन राम, श्याम लाल राम, रामलखन यादव, मनोज प्रजापति, यशवंत कुमार, महेन्द्र, लालबहादुर, छोटेलाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...