गाजीपुर, फरवरी 18 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सप्त दिवसीय शिविर आयोजित की गयी है। मंगलवार को प्राचार्य अनिता कुमारी ने स्वयं सेविकाओं द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्राएं ददरी घाट, महुआ बाग, होते हुए नवपुरा जागरूकता रैली निकाली गई। छात्राएं बेटियों को दे शिक्षा का उजियारा, पढ़ लिख कर करें जग रोशन सारा। पुरुष और महिला एक समान, जन जन का हो अब यही अह्वान। देश को आगे बढ़ाना है तो नारी को सशक्त बनाना है। महिलाओं को दो इतना सम्मान कि बढ़े देश की शान के नारे लगाये गये। वहीं प्राथमिक विद्यालय नवापुरा में स्वयंसेवी छात्राओं ने कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को कविता और शिक्षाप्रद कहानी खेल विधि द्वारा सिखाया। इस दौरान संजय चौहा...