चतरा, मई 3 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। झारखंड आवासीय बालिका स्कूल के छात्राओं ने बाल विवाह अभिशाप को लेकर शुक्रवार को जागरुकता रैली निकाली। रैली में स्कूल के सभी छात्रों ने भाग लिया। रैली स्कूल परिसर से चलकर मयूरहंड स्वामी विवेकानंद प्लस टू हाई स्कूल चौक तक आई। चौक पर छात्राओं ने बाल विवाह अभिशाप को लेकर जमकर नारेबाजी की। लोगों को जागरूक किया। छात्राओं ने चौक पर एक नाटक प्रस्तुति की। बाल विवाह रोकने और इससे होने वाली हानि के बारे में लोगों को नाटक और गीत के माध्यम से बताया। रैली मयूरहंड चौक पर आने के बाद पुन: वापस स्कूल चली गई। बाल विवाह को लेकर लड़कियों के हाथों में तख्तियां थी। जिसमें बाल विवाह अभिशाप से संबंधित कई स्लोगन और नारे अंकित थे। रैली के आगे-आगे लड़कियों ने एक बैनर लगाई थी। कार्यक्रम में वार्डन पूर्णिमा कुमारी, अमिता इंदो, गंगा गायत्...