शामली, नवम्बर 14 -- शहर के श्री जैन कन्या इंटर कॉलेज में 14 नवंबर को बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष दीपक जैन व प्रबंधक वीरेंद्र कुमार जैन ने किया। इसके पश्चात छात्राओं ने बाल दिवस की महत्ता पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रंगारंग नृत्य, भावपूर्ण कविताएं, प्रेरक नाटक एवं गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि बालक और बालिकाएं ही देश का सच्चा भविष्य हैं, और उन्हें संस्कारयुक्त शिक्षा देकर सशक्त बनाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने छात्राओं के आत्मविश्वास, प्रतिभा और अनुशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार जैन व सकल जैन समाज के अध्यक्ष आल...