लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को एक विशेष राखी निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने पारंपरिक उत्साह और सृजनशीलता के साथ भाग लिया और आकर्षक, रंग-बिरंगी एवं रचनात्मक राखियां तैयार कीं। इसमें छात्राओं को न केवल राखी बनाने की विधि सिखाई गई, बल्कि रक्षाबंधन के सांस्कृतिक महत्व से भी परिचित कराया। कार्यशाला के दौरान छात्राओं ने मौलिकता, हस्तकौशल और कलात्मकता का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया। कक्षा 11 की छात्रा साक्षी मिश्रा ने कहा कि यह कार्यशाला बहुत आनंददायक रही। कक्षा 9 की छात्रा रितिका वर्मा ने कहा कि राखी बनाते समय हमें अपने परिवार और भाई-बहन के साथ बिताए गए पलों की याद आई। यह एक भावनात्मक अनुभव भी रहा। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा ...