फरीदाबाद, दिसम्बर 6 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। भीमसेन कॉलोनी स्थित ठारूराम आर्य कन्या उच्चतम माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को छात्राओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिभा खोज कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व विद्यालय की प्राचार्या किरन चुघ ने किया। इस कार्यक्रम में 3 वर्ष से 10 वर्ष तक की अन्य विद्यालयों से आई नन्हीं- नन्हीं छात्राओं ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम प्राचार्या व अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्राओं ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई, फल व सब्जियां बनकर प्रस्तुति दी व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने बच्चों की रचनात्मकता, अभ...