जौनपुर, सितम्बर 13 -- जौनपुर, संवाददाता। राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज का 184वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। नवनिर्मित रानी नीता कुंवर सभागार में समारोह का आयोजन हुआ। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अध्यक्षता आरएसकेडी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य कैप्टन डॉ.अखिलेश्वर शुक्ला और मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.सुधाकर उपाध्याय रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात अतिथियों और कालेज के शिक्षकों ने संस्थापक राजा श्री कृष्ण दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.संजय चौबे ने अतिथियों का माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह तथा अंग वस्त्र भेंट करके स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय की स्थापना 1841 में ह...