मथुरा, दिसम्बर 19 -- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलदेव में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि डॉ. मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा कि वार्षिकोत्सव पर बालिकाओं के द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति यहां पर दी गई है। इसके साथ ही सभी को मेहनत और लगन के साथ से पढ़ाई करें। आज का समय पढ़ने का है। नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश यादव ने अध्यापिकाओं, बालिकाओं की इस सुंदर कार्यक्रम के लिए सराहना की। अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम में छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार दिए गए। समापन के अवसर यमुना एक्सप्रेस-वे मंगलवार को हुए भीषण अग्निकांड में जले लोगों की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस दौरान बलभद्र इंटर कॉलेज बलदेव के प्रधानाचार्य केपी सिंह, शिक्षिका विनीता, शाल...