मुंगेर, नवम्बर 24 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। टेटियाबंबर प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी विद्यालय टेटिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा छात्राओं के साथ गलत हड़कत किए जाने का मामला सामने आया। छात्राओं के अभिभावकों ने सोमवार को विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया गया। हालांकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निर्धारित रोड शो कार्यक्रम के क्रम में टेटिया पहुंचने की मिली सूचना पर लोगों ने तत्काल विद्यालय में मामला शांत करा दिया एवं परिजनों को थाना में शिकायत करने के लिए कहा गया। जानकारी के अनुसार कक्षा 6 एवं 8 की तीन-चार छात्राओं छात्राओं ने प्रधानाध्यापक के ऊपर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए परिजनों से शिकायत की थी, जिसके बाद परिजन सोमवार को विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक द्वारा छात्राओं के साथ की जा रही अभद्रता को लेकर हंगामा किया। छात्राओं ...