गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- गाजियाबाद। नगर निगम के एक बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या पर छात्राओं को प्रताड़ित करने के आरोप सामने आए हैं। सोमवार को छात्राएं इसकी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची और आपबीती बताई। छात्राओं का आरोप है कि पुरानी प्रधानाचार्य का नाम लेने और उनका समर्थन करने पर स्कूल की कुछ शिक्षिकाएं और प्रधानाचार्या उन्हें प्रताड़ित करती हैं। साथ ही लड़कों से संपर्क होने का इल्जाम लगाकर उन्हें बदनाम भी किया जा रहा है। वहीं, स्कूल की प्रधानाचार्या का कहना है कि ऐसा कोई भी मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैंने बतौर प्रधानाचार्या एक सितंबर को ही कार्यभार संभाला है। अगर छात्राओं को कोई शिक्षिका परेशान कर रही है तो पहले मुझसे शिकायत करनी चाहिए थी। उन्होंने इसे साजिश करार देते हुए कहा कि झूठी शिकायत करके मेरी छवि को खराब करने का प्रया...