कन्नौज, सितम्बर 24 -- कन्नौज, संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में छात्राओं, अध्यापकों सहित तमाम लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रदर्शनी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं केंद्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित थी।मुस्लिम मोहम्मदिया इंटर कॉलेज की छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के जीवन, कार्यशैली और देशहित में किए गए प्रयासों को सराहा। छात्राओं ने विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की, जिनमें उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि प्रमुख रहीं। प्रदर्शनी का उद्देश्य आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और पात्र व्यक्तियों...