चंदौली, दिसम्बर 2 -- चंदौली, संवाददाता। मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत मंगलवार को स्वरोजगार एवं कौशल विकास पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए तरह-तरह की कलाकृतियां बनायी। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं ने मोल्डिट क्ले की डाल, पेन होल्डर, कई प्रकार की पेंटिंग आदि बनाने की कला भी सीखी। इस दौरान प्राचार्च डॉ. सुकृति मिश्रा ने कहा कि छात्राएं इस प्रकार की कलाकृति के आधार पर अपना स्वयं का व्यवसाय कर आर्थिकोपार्जन कर सकती हैं। मौके पर कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर रीतू खरवार, प्रशिक्षिका सुषमा सिंह सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...