फरीदाबाद, दिसम्बर 16 -- फरीदाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा मिशन के तहत एनआईटी-3 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें छात्राओं ने पोस्टरों के जरिया नशा मुक्ति का संदेश दिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में सीजेएम रितु यादव मुख्य रूप से उपस्थित रही। इस दौरान उन्होंने छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित पोस्टर तैयार किए। इन पोस्टरों के माध्यम से नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान को दर्शाया गया। सीजेएम रितु यादव ने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और बताया कि नशे का सेवन व्यक्ति के स्वास्थ्य, भविष्य एवं ...