अयोध्या, सितम्बर 27 -- अमानीगंज,संवाददाता। मिशन शक्ति के पांचवें चरण के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने शनिवार को खंडासा थाना पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। पुलिस कर्मियों ने छात्राओं को थाने की कार्य प्रणाली को बारीकी से समझाया। भ्रमण के दौरान छात्राएं काफी उत्साहित दिखीं। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर ने विद्यालय की छात्राओं को थाने के विभिन्न पटलों पर ले जाकर उन्हें पुलिस के दैनिक कार्यों, अपराधों के रजिस्ट्रेशन और जांच प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...