अररिया, दिसम्बर 9 -- अररिया,निज संवाददाता जिला मुख्यालय के गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं को सोमवार को महिला थाना, एससी-एसटी थाना,कंट्रोल रूम व एसपी ऑफिस का विजिट कराया गया। इस दौरान छात्राओं ने पुलिसकर्मियों से संवाद किया और उनकी कार्यशैली को समझा। छात्राओं ने जाना कि पीड़ित के थाने पहुंचने के बाद उसे क्या करना होता है। साथ ही पुलिस में सिपाही से लेकर थाना प्रभारी की क्या भूमिका होती है।इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों की सभी जिज्ञासाओं को सुनकर उनके हर सवाल का जवाब दिया और उन्हें देश का अच्छा नागरिक बनने की सीख भी दी गई।महिला थानेदार कुमारी अंचला ने छात्राओं से कहा कि यदि किसी स्थान पर कोई अपराध हो रहा या कोई घटना होती है। आप लोग तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस से डरने की जरूरत नही है। पुलिस का काम आम जनता की सुरक्षा करना है। उन्होंने...