सराईकेला, अगस्त 10 -- सरायकेला, संवाददाता सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला की छात्राओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर भाईचारे और सुरक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने की। सबसे पहले छात्राओं ने थाना प्रभारी विनय कुमार और सभी पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर पूजा-अर्चना की और रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर थाना प्रभारी विनय कुमार ने छात्राओं को राखी की शुभकामनाएं दीं। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर कर्मठ और देशभक्त नागरिक बनें। जिससे देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ सके। मौके पर विद्यालय की शिक्षकाएं भी मौजूद थीं। सभी ने मिलकर पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया. रक्षाबंधन के इस भावनात्मक ...