हरिद्वार, अगस्त 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने शुक्रवार को सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी तथा अन्य पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधे। सीओ सिटी ने सभी छात्राओं को उपहार स्वरूप सभी छात्राओं की सुरक्षा का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि भाई- बहन का यह त्योहार मानव जीवन व समाज को एक खास संदेश देता है और रिश्ते के महत्व को बनाए रखने के लिए हमें प्रोत्साहित भी करता है। पुलिस विभाग ने बच्चों को उपहार प्रदान किए कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...