रांची, अगस्त 8 -- मांडर, प्रतिनिधि। भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन कंदरी मांडर रांची में शुक्रवार को राखी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की प्राचार्या डॉ दीपाली पराशर की अगुवाई में किया गया। छात्राओं ने रंग-बिरंगी, रचनात्मक और पारंपरिक राखियां बनाकर अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमन तिर्की (हंसराज हाउस), द्वितीय स्थान स्मृति लकड़ा (श्रद्धानंद हाउस) और तृतीय स्थान मोनिका तिर्की (दयानंद हाउस) ने प्राप्त किया। प्राचार्या ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...