संभल, नवम्बर 11 -- एजीएम कालेज में सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के पाक कला का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें अलीशा, जोया, हफीजा नाज, सानिया, तूबा, रहनुमा फातिमा, गौसिया, ड्रम फातिमा, अर्शी, अलीना आदि ने डिजाइनिंग फ्रूट चाट, चना चाट, सलाद को डेकोरेट करने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी छात्राओं ने अपनी- अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्राकृतिक दृश्य एवं मोर की आकृति के आकर्षक डिजाइन बनाए। डॉ. पूजा गुप्ता ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह शादी जन्मदिन एवं अन्य समारोह पर सलाद एवं चाट डेकोरेशन के माध्यम से कैटरिंग रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकती हैं। यह छात्राओं को पेशेवर सैफ या आथित्य उ‌द्योग में भूमिका के लिए तैयार करता है। डॉ. अनुभा गुप्ता ने छात्राओं को समझाया कि पाक कला के लिए केवल व्यावहारिक कौशल ही नहीं बल्कि खाद्य विज्ञान पोषण और ...