सहारनपुर, अगस्त 9 -- दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने हर घर तिरंगा, हर मन तिरंगा अभियान के तहत शुक्रवार को एक रैली निकाली। छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों के साथ कस्बे का भ्रमण किया तथा आम जनमानस को स्वतंत्रता दिवस के पर अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया। रैली के बाद विद्यालय परिसर में भाषण, निबंध लेखन, राखी और वाद-विवाद जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। छात्राओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रतियोगिताओं भाग लिया। छात्राओं ने देशभक्ति, एकता और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान पर अपने विचार प्रकट किए।वही छात्राओं ने सुंदर-सुंदर राखियां बनाकर सब का मन मोह लिया। निबंध प्रतियोगिता मे आकांक्षा ने प्रथम, कन्नू ने द्वितीय, भाषण प्रतियोगिता में सोफिया ने प्रथम तथा जीनत ने द्वितीय, वाद विवाद प्रतियोग...