मेरठ, जनवरी 14 -- दौराला। जनहित फाउंडेशन के 2030 तक भारत को बाल विवाह मुक्त बनाने और मेरठ से बाल विवाह के खात्मे के लिए 100 दिवसीय गहन जागरुकता अभियान के अंतर्गत श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज में कार्यक्रम हुआ। कॉलेज की छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली। जनहित फाउंडेशन की अनीता राणा ने सभी बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई। हम सब ने यह ठाना है भारत को बाल विवाह मुक्त बनाना है, हम बेटियां अभी पढ़ेंगी विवाह की सूली नहीं चढ़ेंगी जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। रीटा को दौराला ब्लाक की कॉडिनेटर नियुक्त किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर ने छात्राओं को बताया कि अगर कहीं भी अपने आसपास किसी कम उम्र के बालक, बालिका का विवाह होने की जानकारी मिलती है तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें। इस दौरान सुनीता, ...