पलामू, जून 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में एनएसएस की छात्राओं ने नशा मुक्ति के लिए जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली समाज में बढ़ते नशा प्रवृति के विरूद्ध जन जागरूकता फैलाने के उदेश्य से निकाली गई। कॉलेज कैंपस से प्राचार्य डॉ मोहिनी गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। प्राचार्य ने कहा कि कहा कि नशा व्यक्ति की सोच, स्वास्थ्य और भविष्य तीनों को नष्ट करता है। ऐसी रैलियां समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करती हैं। कॉलेज की छात्राएं इस अभियान की वाहक बन रही हैं, जो अत्यंत सराहनीय है। कॉलेज की यह पहल एक उदाहरण है कि कैसे शिक्षा संस्थान सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्य कर सकते हैं। शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जागरूकता रैली कॉलेज कैंप...