बिजनौर, नवम्बर 11 -- कृष्णा कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के छात्राओं ने देहरादून का मनोरंजनात्मक भ्रमण किया। कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड इर्न्फोमेशन टेक्नॉलोजी महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक राजीव कुमार, चेयरमैन मनोज कुमार, निदेशक पवन कुमार, कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डा. परवेज़ अहमद खान कृष्णा कॉलेज ऑफ सांइस की प्राचार्या डा. सीमा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर छात्राओं को रवाना किया। छात्राओं ने देहरादून के टपकेश्वर महादेव जो धार्मिक मान्यताओं और पवित्र महाकाव्य महाभारत के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस गुफा में कभी पांडवों और कौरवों के गुरु निवास करते थे तथा शिवलिंग पर निरंतर जल की बूंदे गिरती रहती हैं और बुद्धा मंदिर का भी भम्रण किया जो 220 फीट ऊंचा है और पांच मंजिलों में बुद्ध और गुरु की मूर्तियां स्थापित है, लच्छीवाला नैचर पार्क जो देहरादून...