लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, संवाददाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कॉलेज और ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केंद्र की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन देशभक्ति गीतों के बीच जोश के साथ हुआ। प्रोफेसर शालिनी श्रीवास्तव के संयोजन में प्राचार्या प्रो. रश्मि बिश्नोई, ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के क्षेत्रीय सचिव डॉ. देवेंद्र कुमार त्रिपाठी और उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष प्रोफेसर जयंत खोत ने छात्राओं की रैली को झंडा दिखाकर कॉलेज से पुरनिया चौराहे और वहां से ललित कला अकादमी के भवन से होते हुए कॉलेज सभागार के लिए रवाना किया। तिरंगा रैली और म्यूजिकल कॉन्सर्ट का सफल संयोजन प्रोफेसर शालिनी श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान छात्राओं, शिक्षकों और ललित कला अकादमी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हर घर तिरंगा के...