बिजनौर, मार्च 8 -- नहटौर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय नहटौर की छात्राओ ने नहटौर थाने का शैक्षिक भ्रमण किया। जहां पर प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओ को बाल अपराध आदि के बारे में जागरूक किया। शनिवार को प्रधान अध्यापक मौहम्मद शफी के नेतृत्व में छात्राओ ने थाना नहटौर का भ्रमण किया। थाने पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक ने बच्चों से बातचीत की। इंस्पेक्टर क्राइम ने छात्रों को थाने का भ्रमण कराया तथा कंप्यूटर कक्ष, कार्यालय, हवालात एवं महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी उन्होंने साइबर क्राइम बाल अपराध तथा बाल अधिकारों के विषय में भी बच्चों को बताया।इस अवसर पर महिला हेल्प डेस्क के विषय में सुश्री नगमा, पूजा ने बच्चों को जानकारी उपलब्ध कराई । विद्यालय स्टाफ के अंकित कुमार व सविता सैनी भी उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...