मुरादाबाद, अगस्त 8 -- डिप्टी जगन्नाथ सिंह सरस्वती विद्या मंदिर छात्राओं ने शुक्रवार को थाना कोतवाली कटघर, कोतवाली कार्यालय पहुंचकर वहां तैनात पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व का भावपूर्ण आयोजन किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य गौतम,जयप्रकाश और आचार्य पूनम,ज्योति के नेतृत्व में संपन्न हुआ। वहीं दूसरे चरण में विद्यालय प्रांगण में रक्षाबंधन समारोह बड़े ही उत्साह, गरिमा और सांस्कृतिक वातावरण में संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...