आगरा, अक्टूबर 6 -- स्वच्छ और सशक्त आगरा के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम ने मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत छात्राओं और विद्यार्थियों को जोड़ने का अनूठा प्रयास किया। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न विद्यालयों में वॉल पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक भागीदारी का भाव जगाना है। त्रिवेणी गर्ल्स इंटर कॉलेज मधु नगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रंग-बिरंगी तूलिकाओं और कल्पनाशील चित्रों के माध्यम से छात्राओं ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और महिला सम्मान का सशक्त संदेश दिया। एसएफआई लक्की शर्मा के अनुसार कला प्रतियोगिता ने बच्चों में न केवल स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाया, बल्कि उन्हें 'स्...