हाथरस, नवम्बर 13 -- हाथरस। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने विकास खण्ड मुरसान के संविलियन विद्यालय लहरा का निरीक्षण कर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उनके ज्ञान का परीक्षण किया। दो छात्राओं द्वारा पहाड़े सुनाने पर उन्हें पैन बतौर उपहार भेंट किए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा 2 तथा 3 का निरीक्षण कर कक्षा में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से वार्ता कर विद्यालय में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन के संबंध में जानकारी की। इसके पश्चात् उन्होंने कक्षा 4 का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने कक्षा 4 की छात्रा खुशी से 16 तथा काजल से 17 की टेबल सुनाने को कहा। दोनों छात्राओं के द्वारा सही से टेबल सुनाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त कर उनकी प्रशंसा की। इस मौके पर अध्यापिका गीताजंलि शर्मा ने बताया कि छात्र/छात्राओं को 25 तक की टेबल याद हैं। जिस...