मथुरा, सितम्बर 25 -- मथुरा। रतनलाल फूलकटोरी देवी बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने क्षेत्रीय जूड़ो कराटे चैंपियनशिप जीतकर नाम रोशन किया है। इसका आयोजन 18 से 21 सितंबर तक शामली में हुआ था। इसमें विद्यालय की 45 छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। छात्राओं ने जूड़ो प्रतियोगिता के किशोर वर्ग में प्रथम चैंपियनशिप एवं बाल वर्ग में द्वितीय चैंपियनशिप जीतकर अपना लोहा मनवाया है। वहीं छात्राओं ने कुराश प्रतियोगिता के किशोर वर्ग में द्वितीय चैंपियनशिप एवं तरुण वर्ग में भी द्वितीय चैंपियनशिप जीतकर विद्यालय का परचम लहराया है। इसी के साथ सभी विजेता सभी छात्राओं का चयन भोपाल के मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं के लिये कर लिया गया है। इस पर प्रधानाचार्या डॉ. नीता सिंह, अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं प्रबंधक बांके बिहारी शर्मा ने छात्राओं ...