हाथरस, सितम्बर 27 -- सादाबाद। मिशन शक्ति अभियान के तहत संविलियन विद्यालय सादाबाद द्वितीय की छात्राओं ने कोतवाली सादाबाद, सादाबाद तहसील पर पहुंचकर पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली, जिम्मेदारियों और जनता की सुरक्षा में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सादाबाद कोतवाली पर छात्रा हर्षिता गौतम एवं सुहांसी राणा को एक दिन के लिए कोतवाल की कुर्सी सौंपी गई। छात्रा ने कुर्सी पर बैठकर वहां आए शिकायतकर्ताओं से उनकी शिकायतें जानीं और उनके निस्तारण के संबंध में दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने छात्राओं को बताया कि पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करती है, बल्कि अपराध की रोकथाम, महिलाओं की सुरक्षा और आम जनता को न्याय दिलाने के लिए भी लगातार सक्रिय रहती है। उन्होने छात्राओं को हेल्पलाइन नं...